चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की डील फाइनल, संजू सैमसन के बदले राजस्थान रॉयल्स लेगी चेन्नई सुपर किंग्स के 2 खिलाड़ि !
चेन्नई सुपर किंग्स [CSK] और राजस्थान रॉयल्स [RR] ट्रेड डील लगभग पक्की मानी जा रही हैं | अगर यह डील होती है तो आईपीएल हिस्ट्री की सबसे बड़ी डील होगी | माना जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स संजू सैमसन के बदलें रवींद्र जडेजा और सेम करन देने को राजी हो गई हैं |
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2026 से पहले एक बड़ी डील लगभग फाइनल होने की कगार पर है। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों टीमें अपने खिलाड़ी को देने को राजी हैं |
CricBuzz
क्रिकबज की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल के ट्रेड नियमों के अनुसार इस ट्रेड की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आमतौर पर आईपीएल में किसी ऐसी ट्रेड को पूरा होने में 48 घंटे का समय लग जाता है। इसी कारण इसकी आधिकारिक पुष्टी और पब्लिक अनाउंसमेंट में भी दो दिन का वक्त लग सकता है। नियम के मुताबिक अब इस ट्रे़ड की जानकारी बीसीसीआई को दी जाएगी और उसके अप्रूवल के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। मगर क्रिकबज को एक अधिकारी के हवाले से पता चला कि अभी तक किसी भी फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई को जानकारी नहीं दी है। दोनों टीमें खिलाड़ियों से बातचीत कर रही है | संजू सैमसन दूसरी टीम में जाने को राजी है | और रवींद्र जडेजा से राजस्थान रॉयल्स बात कर रही हैं |
राजस्थान रॉयल्स
आपको बता दें कि पहले राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जडेजा के साथ डेवाल्ड ब्रेविस की मांग की गई थी। मगर चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मांग को नकार दिया | और फिर उसके बाद बात सैम करन पर जाकर बनी। रिपोर्ट रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन दोनों को पिछले सीजन उनकी टीमों ने 18 करोड़ की रकम पर रिटेन किया था। ऐसे में दोनों का स्वैप सीधे-सीधे हो जाएगा। लेकिन सैम करन को चेन्नई ने पिछले सीजन 2.4 करोड़ में खरीदा था | उस पर से पर्दा फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही हटेगा।
रिपोर्ट
क्रिकबज की रिपोर्ट में यह बताया गया है कि इस ट्रेड में शामिल तीनों खिलाड़ियों से सहमति ली जा चुकी है। तीनों खिलाड़ी तय ट्रेड के अनुसार एनओसी (No Objection Certificate) भी साइन कर चुके हैं। इस ट्रेड में दो भारतीयों के अलावा इंग्लैंड के सैम करन भी शामिल हैं तो इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) भी इस प्रक्रिया का हिस्सा रहेगी। सीएसके को अपने दोनों खिलाड़ियों की सहमति और राजस्थान रॉयल्स को संजू सैमसन की सहमति की रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंपनी होगी। माना जा रहा है कि संजू सैमसन इस ट्रेड के लिए पहले से ही तैयार थे लेकिन रवींद्र जडेजा से बातचित किए जा चुकी इस ट्रेड पुष्टी आधारिक रूप से नहीं की गई |

sanju
ReplyDeletegood
ReplyDeleteravindar jadja
ReplyDeletecsk
ReplyDelete