भारतीय फुटबॉल के लीजेंड ने लिया संन्यास का फैसला अब मैदान में नहीं दिखेंगे सुनील छेत्री | जानिए किस वजह छोड़ रहे फुटबॉल
भारत के महान फुटबॉलर सुनील छेत्री 2005 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले छेत्री ने लगभग 20 साल के लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर में 156 मैच में 95 गोल किया | सुनील छेत्री दुनिया के चौथे सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाडी हैं| उन्होंने युवाओं को यह सिखाया कि मेहनत और जुनून से सपने सच किए जा सकते हैं।
जब सुनील छेत्री प्रोफेशनल फुटबॉल को भी अगले साल अलविदा कहने जा रहे हैं, तो पूरा देश एक स्वर में कह रहा है — Thank you, captain fantastic
भारत के फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री ( Sunil Chhetri ) ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. वह अगले साल प्रोफेशनल फुटबॉल भी छोड़ देंगे. छेत्री ने बीते साल जून में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह दिया था, लेकिन मनोलो मार्केज के कोच बनने के बाद उनकी टीम में फिर से वापसी हुई थी. इसके बाद वह टीम के लिए कुछ मैच खेले, लेकिन भारत एफसी एशिया कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाया. इसी के बाद सुनील छेत्री ने नहीं खेलने का फैसला किया और संन्यास का एलान कर दिया.
स्पेनिश कोच मनोलो मार्केज का छेत्री को वापस बुलाने का फैसला आंकड़ों पर आधारित था, क्योंकि सुनील छेत्री ने ISL में 14 गोल किए थे, जो गोल्डन बूट विजेता अलाएद्दीन अजाराई के बाद दूसरे स्थान पर थे. कोई भी घरेलू खिलाड़ी उनके करीब नहीं था. हालांकि सबकुछ प्लान के हिसाब से नहीं हुआ. इंडिया क्वालीफायर्स के फाइनल राउंड में सबसे ऊंची रैंकिंग वाली टीम होने के बावजूद, चार मैचों में एक भी जीत हासिल नहीं कर पाया और दौड़ से बाहर हो गया. अपनी वापसी के बाद छह मैचों में, छेत्री ने सिर्फ एक गोल किया, जिससे भारत के लिए उनके कुल गोल 95 हो गए.
भारत एएफसी कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सका, इसी कारण छेत्री ने जाने का फैसला किया | सुनील छेत्री ने बताया कि वो अपने फैसले के बारे में कोच खालिद को बता चुके हैं|
सुनील छेत्री ने भारत के लिए 2005 में डेब्यू किया | और भारत के लिए लगभग 2 दशक लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर में 156 मैच खेले, जिसमें 95 गोल किए | छेत्री ने दुनिया में चौथे सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी के रूप में समाप्त किया | वर्तमान में सक्रिय खिलाड़ियों में छेत्री से अधिक अंतरराष्ट्रीय गोल केवल क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) (143) और लियोनल मेसी (Lionel Messi) (114) ने किए हैं| रोनाल्डो और मेसी के अलावा ईरान के पूर्व दिग्गज अली डेई (Ali Daei) (108) ने छेत्री से अधिक गोल किए है|

sunil best
ReplyDeletebast
ReplyDelete