IND A vs UAE: वैभव सूर्यवंशी की धुआंधार पारी जड़े 42 गेंद पर 144 रन, अपनी पारी में जड़े 15 छक्के ।
वैभव सूर्यवंशी की धुआंधार पारी 342.86 के स्ट्राइक रेट से अपनी पारी में केवल 7 डॉट गेंदें खेलीं। उन्होंने सिंगल-डबल से केवल 10 रन बनाए। इसमें से 6 रन सिंगल से आए। डबल से 4 रन बनाए। वैभव ने 144 में 134 रन चौके और छक्कों से बनाए। अपनी पारी में जड़े 15 छक्के और 11 चौके लगाए।
एशिया कप राइजिंग स्टार्स में इंडिया ए: इंडिया ए के लिए डेब्यू करते हुए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने दोहा में अपना डंका बजवाया। बिहार के इस लाल ने सिर्फ 42 गेंदों पर 144 रन ठोककर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वैभव ने 26 बार गेंद को सीमा पार पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 15 छक्के लगाए। वैभव सूर्यवंशी ने अपना शतक 32 बोल में पूरा किया।
वैभव सूर्यवंशी ने 42 गेंद में 144 रन बनाए 342.86 के स्ट्राइक रेट से अपनी पारी में केवल 7 डॉट गेंदें खेलीं। उन्होंने सिंगल-डबल से केवल 10 रन बनाए। इसमें से 6 रन सिंगल से आए। डबल से 4 रन बनाए। वैभव ने 144 में 134 रन चौके और छक्कों से बनाए। वैभव ने अर्धशतक 17 गेंद पर जड़ा। अर्धशतक लगाने के बाद और तेजी से बल्लेबाज करते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज ने शतक पूरा करने के लिए केवल 15 गेंद लिए।
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर उड़ा दिया गर्दा है। टी20 क्रिकेट में 35 या उससे कम गेंदों में दो शतक लगाने वाले इकलौते प्लेयर बन गए हैं। सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में सेंचुरी लगा चुके हैं। वह आईपीएल शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक था। उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए 30 गेंदों में सेंचुरी जड़ी थी।

No comments