भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने दमदार खेल और स्टाइलिश पर्सनालिटी के लिए जाने जाते हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में और उनकी जीवन कहानी ।
हार्दिक का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को सूरत, गुजरात में हुआ। बचपन से ही क्रिकेट के दीवाने थे। आर्थिक स्थिति कमजोर थी, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। और लगातार मेहनत करते गए और दुनिया के नम्बर एक ऑलराउंडर है |
उनके पिता एक फाइनेंस कंपनी का काम किया करते थे उन्होंने अपने बेटो क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या का क्रिकेट के प्रति जुनून को देखकर उन्होंने सूरत से अपना काम छोड़ दिया और परिवार को वडोदरा ले गए।संघर्षपूर्ण
क्रिकेट की शुरुआत हार्दिक पांड्या के जीवन में काफी उतार चढ़ाव रहेI कई बार ट्रेनिंग के लिए बस का किराया तक नहीं होता था, परन्तु हार्दिक ने कभी हार नही मानी और लगातार मेहनत करता गया। हार्दिक बचपन से ही आक्रामक बल्लेबाज़ और तेज़ गेंदबाज़ बनना चाहते थे। उनके कोच किरन मोरे ने शुरू से ही उनकी प्रतिभा को पहचान लिया था। और 2013 में हार्दिक ने बड़ौदा की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया।
IPL हार्दिक पांड्या की मेहनत के बदोलत उनको 2015 में Mumbai Indians(MI) ने हार्दिक पांड्या को ₹10 लाख (Indian Rupees) में खरीदा। और हार्दिक ने IPL उसी सीज़न (2015) में उन्होंने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाज़ी से सबका ध्यान खींचा। और लगातार मेहनत करते गए और आगे चलकर Mumbai Indians ने ही उन्हें बड़े कॉन्ट्रैक्ट पर रिटेन किया। और 2022 में तो वो Gujarat Titans के Captain बने और IPL Trophy जीती। और 2023 में अपनी टीम को वापस फाइनल में लेकर गए I और 2024 में Mumbai Indians(MI) ने वापस ट्रेड कर हार्दिक को अपनी टीम मैं शामिल कर लिया I
India T20 International Debut तारीख: 26 जनवरी 2016 को ग्राउंड एडिलेड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू हुआ | और इस मैच में 3रन ओर 2 विकेट लिए |

god
ReplyDelete