Breaking News

India vs South Africa Test Series: पहला मैच 14 नवंबर को ईडन गार्डन मैं खेला जाएगा I कौन जीतेगा कोलकाता का युद्ध ?

 India vs South Africa: साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर पहुंच चुकी है I दोनों टीमों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी हैं साउथ अफ्रीका भारत में दो टेस्ट मैच, तीन वनडे मैच और पांच T20 मैच खेले गए I


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर को कोलकाता के इडेन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा I दोनों टीमें पूरी तरह से तैयारी कर रही हैं I साउथ अफ्रीका जो तेंदा बावुमा की कप्तानी में मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिहाज से दोनों ही देशों के लिए बेहद अहम है।


India vs South Africa Test Record: दक्षिण अफ्रीका पिछले 20 साल से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका हैI भारतीय टीम को उसके घर में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहा हैI भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 16 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है. भारतीय टीम इनमें से सिर्फ 4 टेस्ट सीरीज जीत पाई है. जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 8 टेस्ट सीरीज अपने नाम की है l भारतीय टीम अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक बार टेस्ट सीरीज हारी है I



वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC): भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 14 नवंबर (शुक्रवार) से शुरू होगी l सीरीज का पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में खेला जाएगा l दोनों टीमों के लिए यह सीरीज बेहद अहम है l जो टीम इस सीरीज को जीतेगी, उसकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की दावेदारी मजबूत होगी l डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में भारत तीसरे नंबर पर है l जबकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका पांचवें नंबर पर विराजमान है l

भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप। भारतीय टीम के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे। उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया है।

साउथ अफ्रीका टीम: टैम्बा बवुमा (कप्तान), रिकल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, डेवॉल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेर्रेन (विकेटकीपर) टोनी डि ज़ोर्जी, जुबैर हमजा, साइमन हारमर, वियाँ मुल्डर, मार्को जैन्सेन, केशव महाराज,  सेनुरन मुथुसमाई, कगिसो रबाडा,

3 comments: